LPS
alisha
लातेहार

यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होती है दुर्घटनाएं: डीटीओ 

सड़क सुरक्षा माह के तहत निकली गई जागरूकता बाइक रैली

लातेहार। पूरे प्रदेश में एक से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिले भर में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

विज्ञापन

बुधवार की दोपहर सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जागरूकता बाइक रैली निकाली गई.  रैली शहर के माको मोड़ से शुरू होकर भाया मेन रोड  स्टेडियम पहुंची. यहां एक  कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीटीओ सुरेंद्र कुमार और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

विज्ञापन

उन्होंने मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का की जानकारी दी और उनका पालन करने की अपील की. कहा कि इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं में काफी इजाफा  हुआ है. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने और लापरवाही से वाहन चलाने से ही सड़क दुर्घटनाएं होती है. उन्होंने बाइक चालको को हेलमेट और कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाइक दुर्घटनाओं में हेलमेट नहीं लगाने से सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में इजाफा होती  है.

विज्ञापन

उन्होंने शराब पी कर वाहन नहीं चलाने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने नाबालिगों को वाहन नहीं चलाने देने की अपील अभिभावकों से की.

shubham sanwad

इस कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी  सुरेंद्र कुमार के अलावा ज़िला सड़क सुरक्षा प्रबंधक तनवीर हुसैन, लातेहार थाना के अवर निरीक्षक मनोज कुमार, लातेहार मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के दिनेश केशरी और संतोष पांडेय समेत जिला परिवहन कार्यालय के कई कर्मी शामिल थे.

 

 

 

 

 

 

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button