जिले में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं पर स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने चिंता जतायी है. कहा कि जिले में आये दिन आपधारिक घटनायें हो रही है और प्रशासन इस लगाम लगाने में नाकाम हो रही है. उन्होने कहा कि इस संबंध में वे जिले के वरीय अधिकारियों से मिलकर इसके समाधान हेतु चर्चा करेगें. विधायक ने कहा कि लोगों के मन में भय मुक्त वातावरण स्थापित हो इस दिशा में सभी को पहल करनी होगी. अपराधियों को लातेहार में प्रश्रय किसी भी कीमत में नहीं मिलना चाहिए. विधायक ने यह अभी कहा कि युवा नशे में आकर कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, इस पर रोकथाम बेहद जरूरी है. उन्होने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा के लिए वे हर कदम उठाने क़ो तैयार है.