Advertisement आपके शहर का सबसे विश्वनीय प्रतिष्ठान
लातेहार। शहर के आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम, लातेहार के द्वारा अयोध्या में श्री रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिक उत्सव और मकर सक्रांति के अवसर पर ऊनी टोपी का वितरण किया गया. आश्रम के संस्थापक रामनाथ प्रसाद और श्याम किशोर अग्रवाल ने बताया कि इन दिनो कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे देखते नी 500 ऊनी टोपियों का वितरण किया गया.
Advertisement
उन्होने आगे बताया कि इस अवसर पर श्री राम वाटिका परिसर स्थित अन्नपूर्णा प्रसाद वितरण केंद्र में 170 वीं भंडारा का भी आयोजन किया गया. अपराह्न एक बजे से भंडारा का आयोजन किया गया. भंडारे में लोगों ने चावल और बेसन का कढ़ी, तिलोरी अचार एवं शुद्ध पेयजल का आनंद लिया.
भंडारा कार्यक्रम में रामनाथ अग्रवाल, दयमंती अग्रवाल, मुरली अग्रवाल एवं दीपक अग्रवाल उर्फ बिट्टू, संजय अग्रवाल व प्रवीण राय आदि मौजूद थे. श्री अग्रवाल ने बताया कि यह अन्नपूर्णा भोजन का वितरण प्रत्येक सप्ताह सोमवार और शनिवार को किया जाता है.