लातेहार : लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने बुधवार को अंचलाधिकारी (सीओ) अरविंद देवाशीष टोप्पो द्वारा 24 घंटे के भीतर दुकान हटाने के आदेश दिया गया है. इसके खिलाफ गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के पास दुकानदारों ने धरना दिया. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि प्रशासन का यह कदम उनके रोजगार और परिवार की आजीविका पर सीधा प्रहार है. प्रदर्शनकारी दुकानदारों में किरण चंद्रवंशी, महेश प्रसाद दिनेश प्रसाद, गुड्डू कुमार , श्रवण प्रजापति, भोला गोसाई, सीमा देवी, नंदकिशोर राम, विनय कुमार, सोनू कुमार, शकील अख्तर, पिंटू कुमार,विष्णु प्रसाद इत्यादियों ने कहा यदि हमारी दुकानें हटाई जाती हैं, तो हमारा परिवार सड़क पर आ जाएगा. जिला प्रशासन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के नाम पर हमें बेवजह परेशान कर रहा है, जबकि हमारी दुकानें सड़क से दूर लगाई जाती हैं.
दुकानदारों ने यह भी कहा कि एक तरफ सरकार फुटपाथ विक्रेताओं को पहचान पत्र और ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बना रही है तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन उन्हें हटाकर रोजगार छीनने का प्रयास कर रहा है. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि जिला प्रशासन उनके परिवार की आजीविका का उचित प्रबंध करे, तभी दुकानों को हटाने की कार्रवाई की जाए. उन्होंने जिला प्रशासन पर बार-बार परेशान करने का आरोप लगाते हुए स्थायी समाधान की मांग की. धरने के दौरान दुकानदारों ने एकजुट होकर अपनी समस्याओं को उठाया और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.