LPS
alisha
लातेहार

भारी वाहन चालकों को पढ़ाया गया यातायात नियमों का पाठ

LATEHAR दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस के कोयला की ढुलाई करने वाले एवं अन्‍य भारी वाहन के चालकों को यातायात नियम का पालन करने के लिए जागरूता अभियान चलाया गया. सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के निर्देश पर वाहन चालकों को गुड सेमेरिटन पॉलिसी व हिट एंड रन से संबधित जानकारी दी गयी.

Advertisement

मौके पर सड़क सुरक्षा प्रबंधक तनवीर आलम ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनायें यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होती है. उन्‍होने कहा कि अगर यातायात नियमों का पालन किया जाये तो दुर्घटनायें कम होगी और दुर्घटनाओ में मृत्‍यु दर कम होगी.

Advertisement

उन्‍होने गुड सेमेरिटन पॉलिसी की जानकारी देते हुए दुर्घटना में घायल व्‍यक्ति की मदद करने की अपील की. कहा कि  सड़क दुर्घटना मेंं घायल व्‍यक्ति‍ को गोल्‍डेन आवर यानी दुर्घटना के एक अंदर अस्‍पताल पहुंचाने पर गुड सेमेरिटन को दो हजार रूपये की प्रोत्‍साहन राशि दी जायेगी. अगर दो लोग किसी घायल को गोल्‍डेन आवर में अस्‍पताल  पहुंचाते हैं दोनो को दो-दो हजार रूपये की राशि दी जायेगी. अगर दो से अधिक लोग मिल कर किसी घायल को गोल्‍डेन आवर में अस्‍पताल पहुंचाते हैं तो पांच हजार रूपये की पुरस्‍कार राशि उनके बीच समान रूप से बांटी जायेगी. इसके अलावा गुड सेमेरिटन को पुलिस या अदालत के द्वारा जांच के लिए बुलाया जाता है तो प्रतिदिन एक हजार रूपये की राशि गुडसेमेरिटन के बैंक खाता में हस्‍तानांरित की जायेगी.

Advertisement

यह पुरस्‍कार राशि निकटवर्ती सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र के प्रभारी चिकित्‍सा पदाधिकारी के द्वारा दी जायेगी. श्री आलम ने हिट एंड रन की भी जानकारी दी. मौके पर सड़क सुरक्षा को ले कर पंपलेट का भी वितरण किया गया. वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा को ले कर सड़क में लगाये गये चिन्‍हों की भी जानकारी दी गयी.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button