लातेहार
बैद्यनाथ राम ने शिबू सोरेन के जन्मदिन पर केक काटा
Baidyanath Ram cuts cake on Shibu Soren's birthday
लातेहार। पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने शनिवार को अपने आवास में झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के 81वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस दौरान केक काटकर दिशोम गुरु के दीर्घायु की कामना की.
विज्ञापन 
इस कार्यक्रम में जेएमएम के कार्यकर्ता और गणमान्य लोग मौजूद थे। बैद्यनाथ राम ने कहा कि अलग झारखंड निर्माण में शिबू सोरेन के योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता है. शिबू सोरेन राज्य के महान आंदोलनकारी के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने राज्य को अलग करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. विज्ञापन

मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, जेएमएम जिला सचिव शमशुल होदा, जिप सदस्य विनोद उरांव, सुदामा प्रसाद, मोहन मुंडा, प्रभात कुमार, गोपाल सिंह, बसीर अंसारी, वासुदेव यादव, सुनील कुमार, बादल, गीता देवी, एहसान अंसारी, अशोक कुमार पांडेय, रिंकू कच्छप, मोहन भुईयां, शारू अंसारी, असद अंसारी, सुबोध अंसारी, राकेश उरांव, कौशल कुमार रवि समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.