LPS
alisha
लातेहार

लोकहित अधिकार पार्टी के जिला संयोजक बनें बलराम प्रसाद साहू

लातेहार। लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू के निर्देश  प्रदेश उपाध्यक्ष राजू रंजन प्रसाद ने बलराम प्रसाद साहू को लोकहित अधिकार पार्टी लातेहार का जिला संयोजक मनोनीत किया है. Advertisement प्रदेश उपाध्यक्ष राजू रंजन प्रसाद ने बताया कि बलराम प्रसाद साहू एक सुलझे हुए वरिष्ठ समाजसेवी हैं. पार्टी के प्रति इनकी निष्ठा को ध्यान में रखकर इन्हें महत्वपूर्ण दायित्व दिया जा रहा है. Advertisement

नव मनोनित जिला संयोजक बलराम प्रसाद साहू ने कहा कि जिस भरोसे के साथ उन्हे यह दायित्व दिया गया है उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही  जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कर जिला स्तरीय कार्यसमिति का गठन करेंगे.

Advertisement

उक्त बैठक प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू भी आमंत्रित रहेंगे. साहू को जिला  संयोजक बनने पर कमलेश प्रसाद , शम्भु प्रसाद और धर्मेंद्र कुमार साहू के द्वारा बधाई एवं शुभकामनायें दी है.

shubham sanwad

 

 

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button