LPS
alisha
राज्‍य

रामकुमार भगत ने अन्याय के विरुद्ध शहादत स्वीकार किया, समझौता नहीं: प्रकाश राम.

रामकुमार भगत स्मारक शेड में प्रतिमा का अनावरण किया

Latehar, 06 Dec. 2024
बालूमाथ (लातेहार)। प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद चौक (मुरपा मोड़) में रामकुमार भगत स्मारक शेड में प्रतिमा का अनावरण बतौर लातेहार विधायक प्रकाश राम ने रामकुमार भगत के पुण्य तिथि के अवसर पर शुक्रवार को किया. उन्‍होने कहा कि रामकुमार भगत ने अन्याय के विरुद्ध शहादत स्वीकार किया, लेकिन न्होंने समझौता नहीं किया. विधायक ने कहा कि रामकुमार भगत का सामाजिक कार्यों में सहभागिता आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है.

Advertisement

इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा रामकुमार भगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बारी-बारी से श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम को रामजी सिंह, प्रेम प्रसाद गुप्ता, त्रिवेणी साहू, मो जुबैर, रामजी जायसवाल, रामनाथ सिंह, मोतीउर्रहमान और लक्ष्मण कुशवाहा समेत कई लोगों ने संबोधित किया और रामकुमार भगत से जुड़े अपनी स्मृतियों को साझा किया. कार्यक्रम का संचालन पप्पू सिंहा व धन्यवाद ज्ञापन रंजीत जायसवाल ने किया. मौके पर अभिषेक शुभम, दीपक भगत, राजकुमार भगत, ललित किशोर जायसवाल और शर्मिला अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button