बरवाडीह ( लातेहार): सरकार के द्वारा किसानों से धान की खरीदारी करने को लेकर बुधवार को बेतला लैंंपस में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उदघाटन किया गया. जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर के अलावा विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह (पिंटू), पूर्व बीस सूत्री के अध्यक्ष नसीम अंसारी, यूथ कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक विजय बहादुर सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से पूरे इसका उदघाटन किया गया. किसानों को बताया गया कि सरकार के माध्यम से किसानों से धान 2300 रुपए प्रति क्विंटल की खरीदारी करने के साथ-साथ प्रति क्विंटल 100 रुपया बोनस के माध्यम से दिया जाएगा. जिला
Advertisement
परिषद की सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि सरकार के माध्यम से समय पर किसानों से धान की खरीदारी किए जाने से किसानों का आने वाला समय बेहतर होने के साथ-साथ उन्हें अन्य फसलों की पैदावार करने को लेकर आर्थिक मदद मिलती है. मौके पर मनोज कुमार सिंह, बहाउद्दीन अंसारी, असलम अंसारी, विनोद यादव, बीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह समेत काफी सख्या में ग्रामीण मौजूद थे. हालांकि उदघाटन के मौके पर विभाग के किसी पदाधिकारी के नहीं रहने से लोगों ने असंतोष जताया. जिप सदस्य संतोषी शेखर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों का मौजूदगी नही होना काफी शर्मनाक है.
Advertisement
मुझे इसकी कोई सूचना नहीं मिली : बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने कहा की लैंपस को-ऑपरेटिव के माध्यम से चलता है. इसमें अध्यक्ष- सचिव होते है, जो लैंपस को चलाते है. उन्होंने कहा कि बेतला में धान क्रय केंद्र के उदघाटन की जानकारी उन्हें नहीं मिल थी, इस कारण वह वहां मौजूद नहीं थी. अगर बताया गया होता वे वहां जरूर जातीं.