बरवाडीह । झारखंड प्रदेश हम पार्टी के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बरवाडीह क्षेत्र के खराब पड़े सभी जलमीनारों की जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की है. इसे लेकर उन्होने जल आपूर्ति पदाधिकारी को एक आवेदन सौंपा है. अतुल कुमार सिंह ने आवेदन में कहा कि क्षेत्र में जलमीनारों के खराब रहने के कारण लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है.
Advertisement
खास तौर पर ग्रामीण और गरीब परिवार इस समस्या से सबसे अधिक जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर खराब पड़े सभी जलमीनारों की मरम्मत नहीं की गयी तो आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जल समस्या जैसी मूलभूत जरूरतों को अनदेखा करना क्षेत्रवासियों के साथ अन्याय है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा.
Advertisement
इस मुद्दे पर क्षेत्र के लोगों ने भी अपनी सहमति जताई और कहा कि जलमीनारों की खराब स्थिति के कारण उनकी दैनिक जिंदगी प्रभावित हो रही है. उन्होंने अतुल कुमार सिंह और उनकी पार्टी की इस पहल की सराहना की और प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की.