LPS
alisha
राज्‍य

कीमती इमारती लकड़ियों के साथ सात गिरफ्तार, गये जेल

पुलिस व वन विभाग की संयुक्‍त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता

मयंक विश्‍वकर्मा (बरवाडीह)

Latehar: बरवाडीह के छिपादोहर थाना पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्‍त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. संयुक्‍त अभियान में मंगलवार की अहली सुबह थाना क्षेत्र के हेहेगड़ा के मंगरधारी वन क्षेत्र में 13 पीस अवैध साल (सखुआ) के बोटे के साथ सात लोगो को गिरफ्तार किया गया है. छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि  हेहेगड़ा वन क्षेत्र से अवैध तरीके से कीमती इमारती लकड़ियों का कटाई की जा रही है और उसे बाहर बेचा जा रहा है.

Advertisement

सूचना के बाद वन विभाग और छिपादोहर पुलिस संयुक्त छापामारी छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान हेहेगड़ा के मंगरधारी वन क्षेत्र में कुछ लोगों को साइकिल पर कीमती लकड़ी ढोते देखा गया. पुलिस ने वहां मौजूद सभी सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें कमलेश यादव, कृष्णा यादव, चंद्रदेव यादव, सोनू यादव, नागेंद्र यादव व लालू यादव शामिल है. सभी छिपादोहर थाना क्षेत्र के चुंगरू पंचायत के चकलवा गांव के रहने वाले है. थाना प्रभारी ने बताया कि उनके पास से सात बोटा व सात साइकिल जब्त किया गया है.

Advertisement

छापामारी अभियान में थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह के अलावा एसआई रितेश कुमार राव व सरोज दास, एएसआई राजेश कुमार, प्रभारी वनपाल नंदलाल साहू, नवीन प्रसाद गुप्ता, रामनिवास, वनरक्षी अमित प्रसाद, अमर कुमार बड़ाइक, अभिषेक कुमार, दिलीप कुमार, राहुल कुमार दास व  सत्यनारायण उरांव समेंत  पुलिस के कई जवान शामिल थे.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button