बरवाडीह । परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 महिलाओं सफल बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया. विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर सीमा रानी के द्वारा महिलाओं का आपरेशन किया गया. सभी महिलाओं के ऑपरेशन किए जाने के बाद चिकित्सकों की देखरेख में वार्ड मे भर्ती कर दिया गया. देर रात स्थानीय जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर ऑपरेशन के बाद वार्ड में भर्ती सभी मरीजों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना.
Advertisement
उन्होने चिकित्सकों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों को सभी महिलाओं की बेहतर तरीके से देखभाल करने का भी निर्देश दिया. संतोषी शेखर ने बताया कि देश में बढ़ती जनसंख्या के रोकथाम के लिए परिवार नियोजन ही बेहतर विकल्प हैं. आज हमारे क्षेत्र की महिलाएं इसे अपना कर देश के जनसंख्या नियंत्रण अभियान में भागीदारी निभा रही हैं. यह सराहनीय है. ऐसी सभी महिलायें बधाई की पात्र हैं.