शांतिपूर्ण मतदान व मतगणना कराने पर डीसी व एसपी को भी दी बधाई
लातेहार। भारतीय जनता पार्टी के लातेहार जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे ने संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम को विजयी बनाने पर तमाम मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होने प्रदेश नेतृत्व के अलावा जिला कमिटि के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन का हर बड़ा-छोटा कार्यकर्ता इस चुनाव में जी जान व पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया है. दुबे ने कहा कि इस चुनाव में लातेहार विधानसभा क्षेत्र मे बूथ स्तर से ले कर जिला स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं ने संगठित हो कर कार्य किया. हालांकि उन्होने कहा कि मनिका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का प्रदर्शन निराशाजनक है. उन्होने कहा कि प्रदेश नेतृत्व हार का आंकलन कर रहा है. जहां भी कमी रह गयी होगी या कोई चूक हुई होगी, उसे सुधारा जायेगा. श्री दुबे ने शांतिपूर्ण तरीके से मतदान व मतगणना कार्य संपन्न कराने पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को धन्यवाद दिया. कहा कि प्रशासन की तत्परता और सक्रियता के कारण ही चुनाव व मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो सका.
Advertisement
Advertisement