गारू(लातेहार)। गारू प्रखंड के ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर (बीपीओ) मुकेश प्रसाद ने कोटाम पंचायत में चल रही आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया. उन्होंने अरविंद उरांव के आम बागवानी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि पशुओं द्वारा बागवानी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इस समस्या को देखते हुए उन्होंने प्रखंड के सभी रोजगार सेवकों को अपने-अपने पंचायतों में आम बागवानी के घेराबंदी एच-टेक, जल कुंड और पशु रोधक ट्रेंच एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का निर्देश रोजगार सेवकों को दिया. उन्होंने यह भी कहा कि आम पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी रोजगार सेवकों की होगी.