चंदवा( लातेहार)। लातेहार प्रखंड के आरागुंडी गांव में एपीसी कंपनी के द्वारा ज्यूलोजिकल सर्वे का कार्य किया जा रहा है. शनिवार को इस कार्य में लगे वाहनों को ग्रामीणों ने बंद कर दिया और गांव से चले जाने को कहा. ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी के द्वारा बिना कुछ बताये ही जबरदस्ती गांव के दो जगहों में मशीन लगा कर बोरिंग करने का प्रयास किया गया. इस कार्य का ग्रामीण विरोध करते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जब वे विरोध कर रहे थे तो गांव के कुछ युवकों को नक्सलियों का धमकी भरा फोन आया. फोन पर धमकी दी गयी कि काम रोकोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी है. इधर, कंपनी के रघुवीर यादव ने कहा कि मालिक के गांव के द्वारा दो-चार मानिंद लोगों से बात कर मशीन को सर्वे कार्य में लगाया गया है. उन्होने कहा कि जब तक वार्ता नहीं हो जायेगा सर्वे का बंद रहेगा.