LPS
alisha
dipak
लातेहार

चेतना इंटरनेशनल स्कूल ने दूसरा वार्षिक उत्सव मनाया गया

लातेहार। शहर के रेलवे स्‍टेशन रोड में अवस्थित चेतना इंटरनेशनल स्कूल का दूसरा वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ तीन जनवरी को मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंंभ  स्कूल के निदेशक अमित पांडेय व अन्‍य शिक्षक व छात्रों ने केक काटकर किया.  निदेशक श्री पांडेय ने अपने संबोधन में छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की.

Advetisement

उन्होंने कहा कि चेतना इंटरनेशनल स्कूल हमेशा छात्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहा है. आज का यह उत्सव उसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. उन्‍होने आगे कहा कि विद्यालय में छात्रों पर पूरी नजर रखी जाती है, अभिभावकों का भी दायित्‍व है कि वे घरों पर बच्‍चों की शैक्षणिक गतिविधियों पर पूरी नजर रखें.

Advetisement

उन्‍होने बच्‍चों को मोबाइल व टीवी आदि से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि अधिक मोबाइल देखने से न सिर्फ आंखें खराब होती है वरन मानसिक तनाव भी होता है. बच्‍चे चिड़चिड़े हो जाते हैं. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्‍जवलित कर किया गया.  छात्रों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.

Advetisement

इसमें नृत्य, संगीत, नाटक और अन्‍य कला शामिल थींं. कला प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक पेंटिंग्स और हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों और अन्य मेहमानों ने बच्चों के प्रदर्शन की खूब प्रशंसा की. सभी ने इस तरह के आयोजनों को छात्रों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास बढ़ाने का महत्वपूर्ण साधन बताया.

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button