लातेहार। जिले के बरवाडीह प्रखंड के चुंगरू पंचायत के हेहेगड़ा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना के आवंटन व क्रियान्नवयन में व्यापक अनियमितताओं का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 से 2023 तक कमलेश यादव नामक व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया. यही नहीं उनके पुत्र संजीव कुमार यादव को भी इस योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ.
विज्ञापन
इतना ही नहीं, वर्ष 2024-25 में कमलेश यादव के छोटे पुत्र लालू यादव को भी अबुआ आवास योजना के तहत घर आवंटित कर दिया गया है. जहां एक ओर एक ही परिवार के तीन सदस्यों को सरकारी योजनाओं का लाभ लगातार मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर जरूरतमंद हैं जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इनमें कई विधवा व गरीब परिवार शामिल हैं. आरोप है कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से इसे अंजाम दिया जा रहा है.
विज्ञापन
गांव में ऐसे कई लोग हैं जो कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं और जिनका नाम पात्रता सूची में आने के बावजूद भी उन्हें अब तक आवास का लाभ नहीं मिल पाया है. इससे साफ होता है कि सरकारी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है और इसका लाभ उन्हीं लोगों को दिया जा रहा है, जो पहले से संपन्न हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों और लाभार्थियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर इसकी जांच नहीं हुई तो आंदोलन करेगें.