लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने आगामी 31 दिसंबर तक योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया है. बुधवार को उपायुक्त लघु सिंचाई प्रमंडल की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. उपायुक्त ने लघु सिंचाई प्रमंडल के द्वारा अब तक किए गए कार्यों की अद्यतन जारी ली और कई दिशा निर्देश दिया.
Advertisement
समीक्षा के क्रम में चेक डैम एवं मध्यम सिंचाई योजना की जीर्णोद्धार का कार्य आगामी 31 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. डीएमएफटी से संबंधित योजनाओं का एक सप्ताह के अंदर इकरारनामा करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को जनोपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता बरतने एवं समय पर योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण पूरा करने का निर्दश दिया.
Advertisement
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, एनडीसी संजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल किशन मिंज समेंत लघु सिंचाई प्रमंडल कार्यालय के कई कर्मी उपस्थित थे.