LPS
alisha
dipak
लातेहार

31 मार्च तक योजनाओं को पूरा करें: उपायुक्‍त

लघु सिंचाई प्रमंडल की योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्‍त ने दिया निर्देश

लातेहार। उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता ने आगामी 31 दिसंबर तक योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया है. बुधवार को उपायुक्‍त लघु सिंचाई प्रमंडल की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे. उपायुक्त ने लघु सिंचाई प्रमंडल के द्वारा अब तक किए गए कार्यों की अद्यतन जारी ली और कई दिशा निर्देश दिया.

Advertisement

समीक्षा के क्रम में चेक डैम एवं मध्यम सिंचाई योजना की जीर्णोद्धार का कार्य आगामी 31 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. डीएमएफटी से संबंधित योजनाओं का एक सप्ताह के अंदर इकरारनामा करने का निर्देश उपायुक्‍त ने दिया. उपायुक्‍त ने कार्यपालक अभियंता को जनोपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता बरतने एवं  समय पर योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण पूरा करने का निर्दश दिया.

Advertisement

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, एनडीसी संजीत कुमार, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल किशन मिंज समेंत लघु सिंचाई प्रमंडल कार्यालय के कई कर्मी उपस्थित थे.

Advertisement

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button