LPS
alisha
लातेहार

कांग्रेसियों ने कृषि मंत्री का स्‍वागत किया

लातेहार। झारखंड सरकार के कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का सरयु प्रखंड मुख्‍यालय में कांग्रेसियों ने स्‍वागत किया. मंत्री श्रीमती तिर्की रविवार को लातेहार से बारेसांढ़ में एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रही थी. झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पंकज तिवारी का भी स्वागत किया गया. श्रीमती तिर्की ने शहीद नीलाम्बर पीताम्बर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्‍हें नमन किया.

Advertisement

सरयु जिला परिषद सदस्य बुधेश्वर उरावं, महिला कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया अंकिता देवी के नेतृत्व में स्वागत किया गया, इस अवसर पर कांग्रेस के गंगेश्वर उरांंव,  शौकत अली, शमीम आलम, सुधीर उरांव, श्रवण प्रसाद ,झामुमो नेता उमेश प्रसाद, रामेश्वर नायक, रणजीत सिंह व किरण देवी आदि मौजूद थे.

Advertisement

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button