लातेहार। चंदवा प्रखंड के कीता गांव के ग्रामीणों की एक ग्रामसभा राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित की गयी. ग्रामसभा में बनहरदी कोल माइन को अपनी भूमि नहीं देने का निर्णय ग्रामीणों ने लिया. ग्रामीणों ने कहा कि उनके पास उनकी भूमि के अलावा और कुछ भी आजीविका का साधन नहीं है.
Advertisement
लोग खेती बारी कर अपना जीवन यापन करते हैं. खेती लायक भूमि बहुत ही कम है. अगर वह जमीन भी उनसे छीन जायेगी तो वे क्या करेगें. बैठक में कहा गया कि सरकार के द्वारा कीता गांव के लोगों को दूसरे जगह बसाने की योजना बनायी गयी है. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और कहा कि वे किसी भी हालत में अपनी जमीन नहीं देगें.
Advertisement
बैठक में अनिल उरांव, रंजीत प्रजापति, उमेश उरांव, रंजीत सिंह, करमदेव उरांव, रामकुमार उरंव, रंजय उरांव, जगदीश प्रजापति, रूपेश उरांव, रामधनी उरांव, सुखलाल उरांव, उदय सिंह, विजय सिंह, राजेंद्र उरांव, कर्मदेव उरांव, मनोज उरांव, चुमनू उरांव आदि शामिल थे.