लातेहार। अपर समार्हता सह ट्रिपल टेस्ट कोषांग के नोडल पदाधिकारी रामा रविदास की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में लातेहार जिला के नगर पंचायत में पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिये जाने की पात्रता निर्धारण हेतु डोर टू डोर सर्वे कार्य की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अभी तक 80 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो पाया है.
Advertisement
समीक्षा में पाया गया कि नगर पंचायत के वार्ड संख्या 2,5,8,9,10,11 एवं 13 में सर्वेक्षण के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पायी है. बैठक में उन वार्डों के संबंधित पदाधिकारियों को सर्वे कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में डाटा एंट्री को बढ़ाने के लिए नगर प्रशासक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
Advertisement
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, नगर प्रशासक राजीव रंजन, भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, व जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया आदि मौजूद थे.
Advertisement
बता दें कि सदस्य सचिव, पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग रांची के दिये गये निर्देश के आलोक में लातेहार जिला के नगर पंचायत क्षेत्र में पिछड़ें वर्गों को आरक्षण दिये जाने की पात्रता निर्धारण हेतु डोर-टु-डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है. सर्वे का कार्य पूर्ण करने हेतु बूथवार प्रगणक एवं वार्डवार अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है. इनके द्वारा डोर टू डोर मतदाताओं से प्रपत्र-01 में सूचना प्राप्त करने की जा रही है.