लातेहार। शुक्रवार को दामोदर घाटी निगम (DVC) के द्वारा संचालित तुबेद कोयला खान प्रबंधन के द्वारा परियोजना क्षेत्र के नेवाड़ी पंचायत के जेरजेर टोला और धोबिया झारण गांव में कंबलों का वितरण किया गया. पिछले कई दिनो से पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए तुबेद कोल माइन के अपने नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के माध्यम से कंंबलों का वितरण किया है.
Advertisement
पहले दिन 100 ग्रामीणों के बीच कंबलों का वितरण किया गया है. उप महाप्रबंधक (खनन) दीपक कुमार ने बताया कि दामोदर घाटी निगम सीएसआर योजना के तहत नेवाड़ी और डीही पंचायत के जरूरतमंद गरीब व वृद्ध ग्रामीण, महिला, किसान और बच्चों के सर्वांगीण विकास जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, खेल, स्वरोजगार, कृषि आदि के विकास हेतु निरंतर बेहतर कार्य कर रही है. इसमें और तेजी आयेगी.
Advertisement
उन्होंने कहा कि आज कंंबल वितरण का शुभारम्भ हुआ है. इसके बाद तुबेद, नेवाड़ी, डीही और मंगरा आदि गांवों में भी कंंबलो का वितरण किया जायेगा.
इस अवसर पर नेवाड़ी ग्राम पंचायत के मुखिया अमरेश उरांव समेंत डीवीसी के कई पदाधिकारी मौजूद थे.