लातेहार
समारोह में खरवार समुदाय की एकता और मजबूती पर जोर
लातेहार । लातेहार के ग्राम परसही स्थित फुटबॉल मैदान में रविवार को खरवार आदिवासी एकता संघ झारखंड प्रदेश की जिला इकाई तत्वावधान में स्थापना दिवस सह खरवार मिलन महा समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रामगणेश सिंह ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के एसटी-एससी आयोग के श्रीजीत सिंह खेरवार, विशिष्ट अतिथि यूपी के चकिया विधायक कैलाश सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह व मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने शहीद नीलांबर- पीतांबर के चित्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्जवलित कर किया.
मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर खरवार, जितेश्वर सिंह डीएसफओ, धर्मजीत खेरवार और डॉ रमेश सिंह समेत कई लोग मौजूद थे. मुख्य अतिथि श्रीजीत सिंह ने कहा कि हम सभी स्वतंत्रता सेनानी शहीद नीलांबर पितांबर के शहादत के बदौलत ही आज स्वतंत्र भारत में जी रहे हैं. हमे बोलने की आजादी इन महापुरूषों की बदौलत मिली है. कहा कि अपना हक-हकूक पाने के लिए खरवार जाति को शिक्षित और संगठित होना जरूरी है. विशिष्ट अतिथि कैलाश सिंह ने कहा कि आज हमारे समाज की स्थिति सही नहीं है. जब हमारे समाज के लोग पढेंगे तभी आगे बढ़ेंगे और समाज को उन्नति के रास्ते पर ले जाएंगे.
Advertisement
जिप अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि खेरवार समाज स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में बेहतर काम कर रहा है. जिलाध्यक्ष रामगणेश सिंह ने कहा कि समाज को एकजुट होने की जरूरत है. अन्य वक्ताओं ने भी समाज में व्याप्त अशिक्षा, अंधविश्वास, तिलक-दहेज, नशापान जैसी कुरीतियों से निजात पाने की जरूरत बताई.
Advertisement
कहा कि सभी बुराइयों की जड़ अशिक्षा है. समारोह में शामिल लोगों ने खरवार जाति को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाने का सामूहिक संकल्प लिया. समारोह में छोटन खेरवार, जलपाल सिंह व बबन खेरवार समेत खरवार समुदाय के कई लोग शामिल थे.
Advertisement
