LPS
alisha
dipak
लातेहार

किसान वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर आमदनी दुगनी करें: अमृतेश सिंह

लातेहार। जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने किसानों से आधुनिक व वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की सलाह दी. उन्‍होने कहा कि किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती कर अपनी आमदनी को दु‍गना कर सकता है. सिंह सोमवार  को जिला कृषि कार्यालय के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय रबी कर्मशाला को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

उन्‍होने कृषि विभाग, उद्यान विभाग आत्मा एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत दलहन, तेलहन एवं मोटे अनाज आदि योजनाओं की विस्‍तार से जानकारी दी. कहा कि रबी फसल जैसे सरसों, चना, मसूर व गेहू इत्यादि फसलों का वैज्ञानिक विधि से खेती कर किसान अपने आमदनी को दोगुना कर सकते है.

Advertisement

इससे पहले कर्मशाला का उदघाटन जिला परिषद सदस्‍य विनोद उरांव व सुनिता कुमारी, डीएओ अमृतेश कुमार सिंह,  कृषि वैज्ञानिक क्षेत्रिय अनुसंधान केन्द्र, चियांकी पलामू प्रमोद कुमार,, वरीय वैज्ञानिक-सह-कृषि विज्ञान केन्द्र, बालुमाथ महेश चन्द्र जेरई,  जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ कुमार चौरसिया, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमणी टोपनों,   जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा,  भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी (प्रक्षेत्र) संजय कुमार राम, सहायक मिट्टी रसायनज्ञ मुक्ता रानी ने संयुक्‍त रूप से किया.

Advertisement

जिप सदस्‍य विनोद उरांव ने किसानों से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर उसका खेती में उपयोग करने की अपील की. कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को लाईन डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों नें अपने-अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं उसका लाभ उठाने हेतु कहा. मंच का संचालन सहायक तकनीकी प्रबंधक, बालुमाथ समीम अंसारी ने किया.
कार्यक्रम में जिला साख्यिकी पदाधिकारी,  डीडीएम, नाबार्ड, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजीव मंदिलवार, आत्‍मा उप परियोजना निदेशक सविता उरॉव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार पांडेय, रामनाथ यादव आदि मौजूद थे.

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button