LPS
alisha
राज्‍य

हाइवा चालक ने कहा फायरिंग हुई, पुलिस ने किया इंकार

अनियंत्रित हो कर पलटी हाइवा, चालक घायल

कमरूल आरफी, बालुमाथ
लातेहार। बालुमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के हेरहंज थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह अज्ञात बैखोफ अपराधियों ने कोयला परिवहन में लगी एक चलती हाइवा में अंधाधुंध फायरिंग की. उक्‍त हाइवा डीवीसी के तुबेद कोल माइन से से कुशमाही साइडिंग में कोयला परिवहन कर रही थी. घटना को लातेहार- नवादा मुख्य मार्ग के जानी ग्राम के पास अंजाम दिया गया. इस फायरिंग में हाईवा चालक को पेट में गोली लगी है. गोली लगने के बाद हाइवा चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गई है. हाइवा चालक ने कहा कि चलती हाइवा में गोलीबारी की गयी और इससे हाइवा पलट गयी. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुड़ गई है.

क्‍या कहा पुलिस अधिकारी ने 

इस संबंध में पूछे जाने पर बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने कहा कि हाईवे पलटने की घटना हुई है. हालांकि उन्‍होने फायरिंग किये जाने से जैसी किसी घटना से  इंकार किया. उन्‍होने कहा कि घटना स्थल का मुआयना करने के बाद हाइवा चालक के बयान की पुष्टि नहीं होती है.  बावजूद इसके पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

Advertisement 

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले जानी ग्राम के जंगल के पास जेपीसी अपराधिक संगठन के अपराधियों ने गोली चलाई थी और और पांच हाईवा को भी आग के हवाले कर दिया था. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत है. मामला लेवी से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. घटना के बाद हाईवा आंनर एवं ड्राइवर में भय का माहौल देखा जा रहा है.

Advertisement 

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button