alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
लातेहार

कोयला व्यवसायी के आवास पर एक महीने में दूसरी बार फायरिंग

Firing at the residence of a coal businessman for the second time in a month.

कमरुल आरफी

लातेहार। कोयला व्यवसायी सिंह (बालूमाथ) के आवास पर एक महीने बाद दूसरी बार अपराधियों ने गोलीबारी की है. गुरुवार की शाम अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने फाइरिंग कर दहशत फैलाया है. मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह के घर के मेन गेट को निशाना बनाकर फायरिंग की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपाचे बाइक में सवार दो अज्ञात अपराधियो ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.

  • विज्ञापन

ज्ञात हो कि एक महीने पूर्व ही अपराधियों ने फाइरिंग की घटना को अंजाम दिया था. कोयला व्यवसायी मुकेश सिंह का आवास बालूमाथ एसडीपीओ कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. घटना के बाद कोयला कारोबारियों समेत बालूमाथ क्षेत्र में में दशत का माहौल है.

विज्ञापन सूचना के बाद बालूमाथ पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस द्वारा अपराधियों के संभावित ठिकानों में तलाश किया जा रहा है.

विज्ञापन

घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. गोलीबारी के बाद पुनः बाइक सवार अपराधी पहुंच कर रेकी कर रहे थे. कुछ लोगों ने अपराधियों को दबोचने की कोशिश की मगर अपराधी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार मयंक सिंह ने घटना की जिम्मेवारी ली है.

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button