राज्य
दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच घायल

लातेहार। बुधवार को सदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए. थाना क्षेत्र के जलता स्कूल के पास मोटरसाइकिल की टक्कर मे दो युवक घायल हो गये. इस दुर्घटना में पंकज कुमार उरांव और उसका भाई परितोष कुमार उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया.
विज्ञापन 
दोनो घायलो को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लगाया गया. दूसरी घटना शहर के थाना चौक के पास घटी. यहां मनिका थाना क्षेत्र निवासी साहिला बीबी अपनी दो बेटी मुस्कान और शाहीना के साथ थाना चौक टेंपू पकड़ने के लिए जा रही थी.
विज्ञापन 
इसी दौरान एक अज्ञात स्कूटी सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे साहिला बीवी और उनकी दोनों बेटी घायल हो गई. घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी.
विज्ञापन
