LPS
alisha
लातेहार

पांच सदस्‍यीय जांच टीम करेगी अस्‍पतालों की जांच

Five member investigation team will investigate the hospitals

लातेहार। निदेशक प्रमुख, स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें, झारखंड रांची के निर्देश पर एवं उपायुक्‍त लातेहार के अनुमोदन पर एक पांच सदस्‍यीय जिले के नीजि अस्‍पतालों की जांच करेगें. यह जांच क्‍लीनिकल इस्‍टाबिलिशमेंट एक्‍ट के तहत पंजीकृत एवं गैर पंजीकृत स्‍वास्‍थ्‍य सेव प्रदाता चिकित्‍सा संस्‍थानों की जांच करेगी.

Adevrtisement

पांच सदस्‍यीय टीम में अपर मुख्‍य चिकित्‍सा पदाधिकारी, लातेहार अध्‍यक्ष होगें. जबकि अन्‍य सदस्‍यों में सचिव आइएमए लातेहार, सचिव झासा, लातेहार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, लातेहार और लाइफ एजुकेशन एंड डवलपमेंट सर्पोट के जिला समन्‍वयक संजय उरांव शामिल हैं.

Adevrtisement

जिला स्‍तरीय समिति के द्वारा प्रारंभिक चरण में पांच बड़े और पांच छोटे अस्‍पतालाओं का चेक लिस्‍ट के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से औचक व नियमित निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश सिविल सर्जन डा अवधेश कुमार सिंह ने दिया है.

Adevrtisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button