LPS
alisha
राज्‍य

जनता दरबार में ऑन द स्पॉट हुआ कई समस्‍याओं का निराकरण

Latehar, 13 Dec. 2024

गारू(लातेहार)। उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता के निर्देश पर गारू प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार व अंचलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा व मुखिया संघ के अध्‍यक्ष सुभाष सिंह मुख्‍य रूप से मौजूद थे. जनता में ग्रामीणों ने अपनी समस्‍याओं को सूचिबद्ध कराया. अधिकारियों ने आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को आसानी से समस्याओं का समाधान करना है. उन्होंने कहा कि कोई भी ग्रामीण बेहिचक निडर होकर ब्लॉक में लगने वाले जनता दरबार में मंगलवार और शुक्रवार को पहुंचकर अपनी समस्याओं को रख सकते हैं. जनता दरबार में कई ग्रामीणों की शिकायत का समाधान ऑन द स्‍पॉट किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि जनता दरबार में लाये गये शिकायतों का त्‍वरित निष्‍पादन से ग्रामीणों को काफी सहुलियत होगी.

Advertisement

Advertisement

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button