राज्य
असहायों की मदद करना पुनित कार्य: डीटीओ
बड़े भाई के प्रथम पुण्यतिथि पर डीटीओ पहुंचे बाल आश्रय गृह

लातेहार। जिला परिवहन पदाधिकारी ( डीटीओ) सुरेंद्र कुमार ने कहा कि असहायों की मदद करना एक पुनित कार्य है. जब भी आपको अवसर मिले किसी असहाय की मदद अवश्य करें. अपने बड़े भाई चिरंजीवी कुमार की प्रथम पुण्य तिथि के मौके पर डीटीओ जिला मुख्यालय के केश्वर आहर स्थित बाल आश्रय गृह पहुंचे थे.
विज्ञापन 
उन्होने पुण्यतिथि के मौके पर बच्चों के बीच मिठाईयां और पठन- पाठन सामग्रियों का वितरण किया. डीटीओ श्री कुमार ने बताया कि स्व चिरंजीवी अमेरिका के ओराकल कंपनी के डायरेक्टर के पद पर कार्य कर रहे थे. पिछले वर्ष उनका निधन हो गया था. उन्होने कहा कि दिवगंत चिरंजीवी हमेशा असहायों के लिए सोंचते थे. असहायों की मदद किस प्रकार की जाये और उन्हें किसी प्रकार आगे बढ़ाया जाये, इसके लिए वे हमेशा कार्य करते थे.
विज्ञापन 
उनका मानना था कि समाज क वंचित व असहाय लोगों को भी समाज के मुख्य धारा से जुड़ कर जीने का अधिकार है. डीटीओ ने कहा कि उनके इस अधूरे कार्य को चे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होने कहा कि किसी असहाय की मदद करने से मन को बहुत संतोष मिलता है. समृद्ध लोगों को इसके लिए आगे आना चाहिए.
विज्ञापन
