बालुमाथ
शार्ट सर्किट से लगी हाइवा में आग, पूरी तरह जल गयी

लातेहार। जिले के बालूमाथ के मगध संघमित्रा एरिया के चमातू कोल परियोजना, के 12 नंंबर कांटा के समीप खड़ी एक हाईवा में शनिवार की तड़के तकरीबन तीन बजे आग लग गयी. बताया जाता है यह आग शार्ट सर्किट से लगी है. इसमें हाईवा जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. गनीमत यह रही कि हाईवा मे सो रहे चालक और खलासी ने कूदकर किसी प्रकार अपनी जान बचायी.
विज्ञापन
अमरवाडीह पुलिस पीकेट के पुलिस व सीसीएल का दमकल के आने पर आग पर काबू पाया जा सका. मगध संघमित्रा चमातू कोल परियोजना किसी कोयला एजेंसी के मार्फत कोयला लोड करने के लिए पहली बार लोडिंग प्वाईंट में जाने के लिए 12 नम्बर कांटा के समीप जाने के लिए खड़ा किया था.
विज्ञापन
बताया जाता है कि इसी बीच शार्ट सर्किट से हाईवा में आग लग गई. आग की लपटों को देखकर चालक व आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग बुझाने पर सभी असफल रहे. इस सूचना पर अमरवाडीह पिकेट पुलिस मौके पर पहुंची.
विज्ञापन
पुलिस व दमकल ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक हाईवा जल कर राख हो गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है.
विज्ञापन

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555