alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
राज्‍य

अगर नेतरहाट जा रहे हैं तो घाटी में सावधानी से जायें

घने कोहरे के कारण परेशानी

मो अली राजा आलम

महुआडांड़ (लातेहार)। सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. सर्दियों में खास कर दिसंबर व जनवरी माह में पहाड़ी नगरी नेतरहाट में सैलानियों का आना-जाना शुरू हो जाता है. नेतरहाट जाने के लिए घाटियों के रास्‍ते जाना पड़ता है. लेकिन विगत कुछ दिनों से घना कोहरा होने के कारण चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को भी घाटी और महुआडांड़ के कई इलाकों में घना कोहरा रहा. यात्री बस व नीजि वाहनों के चालकों को दिन भी हेडलाईट जला कर सड़क पर चलना पड़ा.ऐसे में घाटी में वाहन चालकों को वाहन चलाने के समय काफी एहतियात बरतने की जरूरत है. हालांकि दिन चढ़ने के बाद कोहरा छट गया. लेकिन ठंड बढ1 गयी है. मौसम विभाग अनुसार ठंड में और बढ़ोतरी होने के आसार हैं. ऐसे में लोगों ने शहर के विभिन्‍न चौक चौराहों,   बस स्टैंड एवं सार्वजनिक स्थानों में अलाव की व्‍यवस्‍था कराने की मांग प्रशासन से की है.

Advertisement

Advertisement

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button