लातेहार। हाइवा की चपेट में आने से घायल हुए एक बाइक सवार की मौत रिम्स में इलाज के क्रम में हो गयी. बता दें कि बालूमाथ-हेरहंज पथ पर शुक्रवार की देर शाम ब्रह्मोरिया बस स्टैंड के समीप एक हाईवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया था. इस दुर्घटना में बाइक सवार शिवराज भगत (ब्रह्मबोरिया, हेरहंज) और धर्मेंद्र भगत (हूंबू, हेरहंज) घायल हो गये थे.
Advertisemsentइनमें से शिवराज भगत की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जबिक धमेंद्र का ईलाज रिम्स रांची में चल रहा है. बताया जाता है कि दोनों बाइक सवार अपने घर से बाइक लेकर बालूमाथ की ओर जा रहे थे.
Advertisemsent
बालूमाथ की ओर से आ रही एक हाईवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. यहां चिकित्सक डा सुरेंद्र कुमार ने उनका प्राथमिकी इलाज किया और दोनो की गंभीर स्थिति देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया.
Advertisemsent
सूचना मिलते ही हेरहंज थाना पुलिस घटना स्थल पहुंची. थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि पुलिस हाईवा को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.