जेएनवी के प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह परीक्षा की जानकारी देते
लातेहार। शनिवार को जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश (कक्षा छह) परीक्षा आयोजित की गयी. पूरे जिले में इसे ले कर कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 2882 छात्र व छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया था. इसमें से 2280 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया.
Advertisement
परीक्षा को ले कर सभी परीक्षा केंद्रों में केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे. इसके अलावा सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों को भी लगाया गया था. परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में ली गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू ने जिला मुख्यालय के कई परीक्षा केद्रों का निरीक्षण किया.
Advertisement
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह भी परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों का दिशा निर्देश देते दिखायी पड़े. जिले के राजकीयकृत प्लसट टू उच्च विद्यालय बालुमाथ, परियोजना उच्च विद्यालय बारियातू, संत जोसेफ उच्च विद्यालय महुआडांड़, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गारू, उत्क्रमित उच्च विद्यालय हेरहंज, राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय लातेहार, उत्क्रमित उच्च ट चंदनडीह, लातेहार, राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय, लातेहार, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवा व राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय मे परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.