लातेहार
झारखंड कला जतरा सोहराई फेस्टिवल नेतरहाट शुरू, कल होगा समापन
Two day Jharkhand Kala Jatra Sohrai Festival started in Netarhat

लातेहार। पहाड़ी नगरी नेतरहाट में चार फरवरी से दो दिवसीय झारखंड कला जतरा सोहराई फेस्टिवल का शुभारंभ किया गया है. यह आयोजन कलाकृति आर्ट फाउंडेशन, कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स, लातेहार टूरिज्म,नेचुरल एंड ह्यूमन रिसोर्स वेलफेयर फाउंडेशन , सोहराय आर्ट झारखंड.कॉम, झूमर रिसॉर्ट एवं लेक व्यू रिसॉर्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है.
Advertisement
लातेहार टूरिज्म के गोविंद पाठक ने बताया कि इस चित्रकला शिविर का उद्देश्य झारखंड की पारंपरिक सोहराय चित्रकला को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करना है. नेतरहाट के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर लाइव चित्रकारी प्रदर्शन किया जा रहा है. इससे नेतरहाट में आये देश-विदेश के पर्यटक झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू हो सकेंगे.
Advertisement
गोविंद ने बताया कि इस शिविर में देश के जाने-माने रांची के चित्रकार धनंजय कुमार, रजनी , हर्षिता, अर्चना, जया, शिखा, प्रेम शंकर मरांडी, सुरुचि, रिचा, रिद्धि, विवान एवं अन्य कलाकार भाग ले रहे हैं.
Advertisement
उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजनों से कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. इसके अलावा झारखंड की कला और संस्कृति को नई पहचान मिलती है. इससे पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होने बताया कि पांच फरवरी की संध्या चार बजे इस कार्यक्रम सनसेट पॉइंट होगा. इसमें कइ्र अतिथि भाग लेगें.
Advertisement
कार्यक्रम के आयोजक धनंजय कुमार ने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन पाइन फॉरेस्ट में कलाकार अपनी प्रतिभा को दिखाया. उन्होने बताया कि सनसेट पॉइंट सनराइज पॉइंट व शैले हाउस एवं अन्य जगहों पर भी अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555