लातेहार। कहते हैं कि अगर किसी भी काम को पूरी शिद्दत से की जाये तो कामयाबी अवश्य मिलती है. छोटे जगहों मे रह कर भी मुकाम पायी जा सकती है और यह साबित कर दिया है, लातेहार की नाब्या राजपूत ने.
Adertisement
शहर के मानस पथ में रहने वाली नाब्या राजपूत नाईन एक्स एम चैनल में प्रसारित होने वाली हुनर का मंच में नृत्य का फाइनल ऑडिशन देने के लिए देहरादूर रवाना हो गयी है. बता दें कि नाब्या लातेहार जिला के लिए किसी परचिय की मोहताज नहीं है.
Adertisement
नाब्या ने जिला व राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियागिताओं में कई पुरस्कार जीते हैं. जिला प्रशासन के द्वारा गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नाब्या ने कई पुरस्कार जीते हैं. शुभम संवाद से बात करते हुए नाब्या ने कहा कि उसकी मां ने उसे बहुत सर्पोट किया है. आज वह जो भी मुकाम हासिल किया है, उसमें उसकी मां और मामा का बहुत बड़ा योगदान है.
Adertisement 
उसने बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य के क्षेत्र में भी अपना नाम कमाना चाहती है. नाब्या की माता बिंकी सिंह ने बताया कि नाब्या को बचपन से ही नृत्य करने का शौक था और वह बचपन से ही विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग ले रही है.