LPS
alisha
dipak
राज्‍य

जलापूर्ति के लिए लगाया गया प्लांट फेल, कई महीनों से लगा है ताला

महुआडांड़ (लातेहार)। प्रखंड में पेयजल की समस्‍या को दूर करने के लिए वर्ष 2018-19 में शहरी क्षेत्र और प्रखंड के  आने वाले 38 गांव को ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया था.  इस योजना में लगभग 44 करोड़ की लागत से महुआडांड़ प्रखंड के 7 पंचायत के हजारों घरों में जलापूर्ति का उद्देश्य था.  पेयजल एवं स्वच्छता विभाग लातेहार के द्वारा प्रखंड में घर-घर तक पानी की सप्लाई पहुंचाने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनें लगा दी गई है. पानी सप्लाई प्लांट व जल मीनारों को चलाने के लिए ऑपरेटरों को भी बहाल कर दिया गया है. जिन्हें उनके कार्य के लिए प्रतिमाह उनका कार्य भुगतान भी मिल रहा है. घर-घर तक जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन भी बिछा दी गई है. हालांकि महुआडांड़ मुख्य बाजार में अभी भी घरों तक पहुंचने वाली पाइप लाइन से इसे नहीं जोड़ा गया है. इन सबके बावजूद भी प्रखंड में कहीं भी पानी का सप्लाई नहीं किया जा रहा है. पानी सप्लाई के लिए जैसे ही छोड़ा जाता है, पानी घर तक ना पहुंच कर सड़कों में बहने लगता है. जिसकी मरम्मती के लिए 2 महीने पूर्व ही मिस्त्रीयों को भेजा गया था, लेकिन वे भी इस समस्या को बिना ठीक किए ही वापस लौट गए. जिसके बाद दोबारा इसे देखने कोई भी नहीं आया.  इस योजना से महुआडांड़ प्रखंड के चटकपुर, चंपा, ऑक्सी, हामी, चैनपुर, रेगाई, अंबाटोली और महुआडांड़ के 38 गांव के लगभग 7000 घरों को पानी की समस्या से निजात मिलता, लेकिन योजना पूर्ण हुए इतने लंबे समय हो जाने के बाद भी ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हो पाया.

विज्ञापन
2021 में पानी सप्लाई के प्लांट का उद्घाटन किया गया था
महुआडांड़ प्रखंड के घर-घर तक पानी की सप्लाई पहुंचाने के उद्देश्य से निर्मित इस प्लांट का उद्घाटन 20 दिसंबर 2021 को  सांसद सुनील कुमार सिंह एवं विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा किया गया था. लेकिन इस प्लांट के द्वारा घर-घर तक जलापूर्ति की जा रही है या नहीं इसे देखने वाला कोई भी नहीं है.
इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कहना है कि बिजली आपूर्ति के कारण पानी का सप्लाई नहीं किया जा पा रहा है. पानी सप्लाई के लिए प्रतिदिन 8 घंटे की बिजली व्यवस्था होनी चाहिए ।लेकिन हमे 4 घंटे के लिए भी बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है।साथ ही महीनों प्लांट के गेट पर ताला लटका हुआ। कोई भी देखरेख के लिए फिलहाल नहीं है.

विज्ञापन 

 

 

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Shubham Sanwad

विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button