केवाईसी के चक्कर में कई स्कूली बच्चों की पढाई हो रही बाधित
महुआडांड़ (लातेहार)। इन दिनों राशन कार्ड अपडेट व केवाइसी कराने का कार्य चल रहा है. इसे ले कर महुआडांड़ मुख्यालय के जनवितरण दुकान व डीलर के घर में काफी भीड़ जमा हो रही है. ग्राम पेरवा,तिसिया,चेतमा,गोयारा,बन्दवा सहित कई गांव के लोग यहां पहुंच रहे हैं. बता दें कि इन गांवों की दूरी मुख्यालय से 15 से 20 किलोमीटर है. भाड़ा लगा कर वे हर रोज मुख्यालय आकर केवाईसी कराने के लिए लाइन लग रहे है. लेकिन हमेशा सर्वर डाउन रहने की बात उन्हें बतायी जा रही है. परिवार के सभी सदस्य को केवाईसी के लिए आने के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इस संबंध में उप प्रमुख अभय मिंज ने जिला प्रशासन से सभी पंचायत भवन में केवाईसी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. बता दें कि जिन बच्चों का बायोमैट्रिक्स नहीं हो पाया है, उनका राशन कार्ड अपडेट नहीं हो पा रहा है, ऐसे में आधार सेंटरों में बच्चो का बायोमैट्रिक्स कराने के लिए भी काफी भीड़ लग रही है.