राज्य
अंचलाधिकारी ने दिया लगान रसीद काटने का निर्देश

Latehar, 04 Dec. 2024
महुआडांड़ (लातेहार)। अंचलाधिकारी संतोष कुमार बैठा की अध्यक्षता में अंचल कार्यालय में प्रखंड के प्रज्ञा केंद्र संचालकों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सीओ बैठा ने अधिक से अधिक जमीन का लगान रसीद काटने का निर्देश दिया. कहा कि सरकार ने लोगों को परेशानी से बचने के लिए ऑनलाइन रसीद काटने की सुविधा प्रदान की है, ताकि लोग कार्यालय का चक्कर ना कांटे और अपनी सुविधानुसार जमीन का राजस्व रसीद कटा लें. उन्होने कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि लोग एक बार ऑनलाइन रसीद कट जाने के बाद इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इससे सरकार को भू-राजस्व में भी क्षति हो रही है. बैठक के दौरान प्रज्ञा केंद्र संचालकों को निर्देश देते हुए कहा गया कि जाति, स्थानीय आय व प्रमाण पत्रों के लिए सभी ऑपरेटर चालू वर्ष का रसीद लें. मौके पर ऑपरेटर अर्पण गुप्ता व मोहम्मद शोएब आदि मौजूद थे.
Advertisement
Advertisement