महुआडांड़ (लातेहार)। थाना क्षेत्र के ग्राम बरटोली में शरद टोप्पो की बेटी शीतल टोप्पो ने आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार की है. छात्रा अपने कॉलेज से घर आयी और संध्या में घर के पंखा में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
Advertisement
पिता शरद ने बताया कि उसकी बेटी संत जेवियर्स कॉलेज के पार्ट- 1 की छात्रा थी. उन्होने आरोप लगाया कि नेतरहाट थाना क्षेत्र के पाकरडीह बराही गांव के विनोद टोप्पो बार बार उसे फोन करता था और धमकी देता था. मानसिक तनाव मे आकर उसने आत्महत्या कर ली.
Advertisement
उन्होने बताया कि इससे पहले भी वह मोबाइल छीनकर ले गया था. इस कारण शीतल काफी डरी सहमी रहती थी. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर थाना आ गयी. बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम करा कर परिजनों का शव सौंप दिया गया है् पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है.