लातेहार। जिले के मनिका थाना क्षेत्र के दो मुहान नदी में एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. सामाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. दरअसल, सोमवार को ग्रामीणों ने मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार को सूचना दी कि दो मुहान नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. इस सूचना पर थाना प्रभारी सदल बल मौके पर पहुंचे. उन्होने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेजा. युवक के शव को नदी के बालू के नीचे छिपा दिया गया था. थाना प्रभारी ने कहा कि शीघ्र ही इस मामले का पटाक्षेप कर दिया जायेगा. उन्होने कहा कि पोस्टमार्टम रिर्पोट आने पर ही कुछ स्पष्ट पता चल पायेगा कि हत्या कैसे की गयी है.