
लातेहार। 11 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिक उत्सव पर लातेहार में कई कार्यक्रम किए गए. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्याम किशोर अग्रवाल ने किया.
विज्ञापन
शोभा यात्रा अमवाटिकर स्थित हनुमान मंदिर से निकली. इसके बाद पूराना बस स्टैंड स्थित काली मंदिर पहुंची. काली मंदिर से मेन रोड होते हुए थाना चौक स्थित दुर्गा मंदिर पहुंची. इस शोभा यात्रा का नेतृत्व विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल और मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी की महिलाएं कर रही थी. इस दौरान पूरा शहर राममय हो गया.हर ओर जय श्रीराम का जयघोष सुनायी दे रहा था. मेरी झोपडी के भाग्य खुल गए है राम आए हैं आदि भजन बज रहे थे. विज्ञापन
लोग अपने हाथों में श्रीराम व बजरंगी ध्वजा लिये थे. भगवान राम और माता सीता की आकर्षक झांकी भी निकाली गई थी. शोभायात्रा से पहले अमवाटीकर हनुमान मंदिर में शुक्रवार को 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. इसके बाद शनिवार को एक बजे से साढ़े तीन बजे तक भंडारा का आयोजन किया गया.
विज्ञापन

चार बजे से शहर में शोभायात्रा निकाली गई. मौके पर रामनाथ अग्रवाल, राजधनी प्रसाद यादव, संजय तिवारी, श्याम अग्रवाल, अयोध्या प्रसाद, अनिल प्रसाद, जयराम कपूर, गौरव दास, ज्योतिष पांडेय, कंचन कुमारी, प्रियंका कुमारी, जया कुमारी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
विज्ञापन
नारी शक्ति ने दिखाया अपना प्रदर्शन
मातृ दुर्गा शक्ति वाहिनी के युवती व महिलाओं ने भव्य शोभा यात्रा के दौरान अपना प्रदर्शन दिखाया. भगवान श्री राम के गीत की धुन पर शोभा यात्रा मे शामिल युवतियों व महिलाओ की टोली नृत्य करती दिखाई पड़ी. इस शोभायात्रा में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में उत्साह देखी गई. शोभायात्रा में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या अधिक दिखाई दी. शोभायात्रा के दौरान पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी.लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलार चौड़े खुद सड़क पर उतरकर सुरक्षा की जायजा लेती दिखाई पड़ी.

महाप्रसाद का वितरण किया गया लातेहार। अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्म भूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिक उत्सव पर मेन रोड के ठाकुरबाड़ी महावीर मंदिर में भी महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर गिरधारी प्रसाद, निर्मल महलका, राजेश अग्रवाल, विजय प्रसाद, रवि नाथ गुप्ता, ब्रजेश अग्रवाल, विपिन प्रसाद, विजय प्रसाद आदि मौजूद थे.
