LPS
alisha
लातेहार

एनवाईके ने किया प्रखंड स्‍तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

लातेहार। नेहरू युवा केंद्र, लातेहार के तत्‍वावधान पर चंदवा प्रखंड के वृंदा खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बालक वर्ग के लिए फुटबॉल मैच के अलावा 400 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद व तथा महिलाओं के लिए कबड्डी, 200 मीटर एवं रस्सी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
Advertisement
Rpd
Rpd
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी ने कहा कि खेलकूद का आयोजन न सिर्फ एक मनोरंजन का साधन है वरन इससे शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है. ऐसे आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है. उन्‍होने कहा कि खेल में हार व जीत लगी रहती है, सबसे बड़ी बात खेलों में भाग लेना है. उन्‍होने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्‍त कर व फुटबॉल किक कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
Advertisement
बालक वर्ग के फुटबॉल मैच में चतरो की टीम विजेता व अनगड़ा की टीम उप विजेता घोषित हुई. बालक वर्ग के 400 मीटर दौड़ में लक्ष्मण उरांव ने प्रथम, राम उरांव ने द्वितीय व अनिल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.  बालिका वर्ग के 200 मीटर दौड़ में काजल कुमारी ने प्रथम, विनीता कुमारी ने द्वितीय व खुशबू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्‍त किया.
Advertisement
रस्सी कूद में संतोषी कुमारी ने प्रथम, निशु कुमारी ने द्वितीय व खुशबू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्‍ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुनीता कुमारी व शेखर कुमार ने किया. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

 

Advertisement
Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button