LPS
alisha
राज्‍य

15 दिसंबर से होगा धान का क्रय

लातेहार।  खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में 15 दिसंबर से धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ होगा. उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता बताया कि सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है. धान अधिप्राप्ति की सभी प्रारंभिक तैयारियाँ यथा अधिप्राप्ति केन्द्रों का चयन, राईस मिलरों का चयन, अधिप्राप्ति केन्द्रों पर आवश्यक उपकरणों का अधिष्ठापन, अधिप्राप्ति केन्द्रों पर मानव बलों की प्रतिनियुक्ति आदि किया जा चुका हैं. इस वर्ष किसानों से क्रय किये जाने वाले धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य रुपए 2,300 प्रति क्विंटल की दर एवं बोनस रुपए 100 प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाना है.

Advertisement किसानों की सहूलियत को देखते हुए सभी राइस मिल को लैंपस के साथ टैग और धान की बिक्री के बाद किसानों को 50 फ़ीसदी राशि का भुगतान तत्काल ही उनके संबंधित बैंक खाते में कर दिया जाएगा. जिले में प्रखंडवार तरीके से अब तक 24 धान अधिप्राप्ति केन्द्रों व पैक्स का चयन किया गया है. पैक्सों की संख्या और बढ़ाने के उदेश्य से ईच्छुक पैक्सों को जोड़ने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है ताकि पैक्स की संख्या बढ़ाते हुए जिले में और अधिक धान अधिप्राप्ति की जा सके.

Advertisement

सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित नोडल अधिकारियों को निदेशित किया गया है कि सभी पैक्स को संचालित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में अधिप्राप्ति के चल रहे कार्यों को अनुश्रवण करेंगे. बता दें कि किसानों द्वारा बिचौलियों के माध्यम से खुले बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर औने पौने दाम पर धान बिक्री की सूचना प्राप्त हो रही है.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button