fire
lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
खेलगारू

नक्सल प्रभावित बारेसांढ़ खेल मैदान में उतरे पीडीजे, डीसी व एसपी, दिया शांति और विश्वास का संदेश

लातेहार। रविवार को जिले के गारू  प्रखंड के बारेसांढ़ की फिंजा कुछ बदली-बदली थी. हो भी क्‍यूं नहीं. जिस गांव में कभी नक्सलियों का खौफ था. जिस इलाके का नाम सुन कर लोग सिहर जाते थे. आज उसी गांव में उम्मीद, भरोसे और सकारात्मक बदलाव की नई इबारत लिखी गई. वर्षों तक नक्सल प्रभाव में रहे गारू के बारेसांढ़ खेल स्टेडियम में रविवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र में उत्साह और विश्वास का माहौल बना दिया. इस ऐतिहासिक मुकाबले में उपायुक्त लातेहार की टीम जनसेतु- 11 और पुलिस अधीक्षक की टीम रक्षक- 11 के बीच रोमांचक मैच खेला गया. मैच में रक्षक- 11 की टीम विजयी रही. मैदान में अधिकारियों को खिलाड़ी के रूप में उतरते देख स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं में खासा जोश और खुशी देखने को मिली. मैच में प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश मनोज कुमार सिंह, उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता,  पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, उप विकास आयुक्‍त सैय्यद रियाज अहमद, लातेहार एसडीएम अजय रजक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू व जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार  समेंत कई प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों ने भाग लिया.

Advertisement

सभी ने खेल भावना के साथ क्रिकेट खेलते हुए यह संदेश दिया कि प्रशासन अब केवल कार्यालयों तक सीमित नहीं है, बल्कि सीधे जनता के बीच खड़ा है. यह आयोजन सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लौटती शांति और विकास की मजबूत मिसाल बना. जिस इलाके में कभी डर और सन्नाटा पसरा रहता था, वहां आज तालियों की गूंज, बच्चों की खुशी और खेल का उत्साह दिखाई दिया. अधिकारियों ने कहा कि कि इस तरह के आयोजन सामाजिक समरसता बढ़ाने, युवाओं को सकारात्मक दिशा देने और प्रशासन व आम जनता के बीच भरोसे को मजबूत करने के लिए बेहद जरूरी हैं. खेल के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि लातेहार जिला अब भय से बाहर निकलकर विकास और विश्वास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन की यह मौजूदगी उनके लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है.

Advertisement

2008 में बना था बारेसांढ़ खेल स्‍टेडियम

बारेसांढ़ खेल स्टेडियम का निर्माण वर्ष 2008 में किया गया था. इसका  उद्घाटन तत्कालीन सांसद इंदर सिंह नामधारी ने किया था. यह स्टेडियम क्षेत्र के युवाओं को खेल से जोड़ने के उद्देश्य से बनाया गया था, लेकिन वर्षों से देखरेख और नियमित मरम्मत के अभाव में इसकी स्थिति जर्जर होती चली गई.  स्थानीय लोग लंबे समय से स्टेडियम के संरक्षण, मरम्मत और सुविधाओं के विकास की मांग कर रहे हैं, ताकि इसका वास्तविक उद्देश्य पूरा हो सके.

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Umesh Yadav

Reporter , shubhamsanwad, Garu (Latehar)

Related Articles

Back to top button