alok neew
lps 1
dps 1
alisha 1
लातेहार

प्रधान जिला जज ने वृद्ध आश्रम में बांटे कंबल

कहा-आपकी हर प्रकार की मदद को तैयार

लातेहार। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने होटवाग स्थित वृद्धा आश्रम में कंबल एवं मिठाई बांटकर वहां उपस्थित वृद्धजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्‍होने उनका हालचाल पूछा और  उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. इस अवसर पर उन्होंने वृद्धजनों से कहा कि आपकी सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार हमेशा आपके साथ है. आपकी हर तरह से मदद करने के लिए प्राधिकार तत्पर है.

Advertisement

उन्होने वहां मौजूद वृद्धजनों को यह भी कहा कि अगर आपको प्राधिकार से कोई मदद चाहिए, तो प्राधिकार को आवेदन भेजें, उसपर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. श्री सिंह ने वृद्धजनों को ठंड से बचकर रहने और सही समय पर खाने एवं समय-समय पर अपना मेडिकल चेकअप कराने की सलाह दी.

Advertisement

उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया को आश्रम मौजूद लोगों का विशेष ख्याल रखने का निर्देश भी दिया. इस मौके पर व्यवहार न्यायालय लातेहार के प्रभारी न्यायाधीश उत्कर्ष जैन मौजूद थे.

Advertisement

आश्रम में मिलने वाले सुविधाओं की जानकार ली
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने वृद्धा आश्रम में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. वहां मौजूद वृद्धजनों को और अच्छी सुविधा एवं हर जरूरी की सामान मिले इसके लिए दिशा-निदेश भी दिये.

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

shubhamsanwad.com

अगर आपके पास भी कोई तथ्‍यपरक खबर है तो हमें दें. विज्ञापनों कें लिए संपर्क करें 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button