LPS
alisha
लातेहार

कंबलों की क्वालिटी की जांच हो: अयुब

लातेहार। सामाजिक कार्यकर्ता सह कामता पंचायत (चंदवा) के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने जिले में उपलब्ध कराए गए कंबलों की गुणवत्ता की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि संवेदकों द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबल की क्वालिटी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

पिछले दिनों जिला परिषद अध्यक्ष पूर्णिमा देवी और चंदवा पश्चिमी जिप सदस्य सरोज देवी चंदवा प्रखंड कार्यालय पहुंच कर कंबलों की धुलाई कर उसकी क्वालिटी का जांच कराई थी. उन्होंने कहा था कि मानक के अनुसार कंबल में गुणवत्ता नहीं है. पंसस खान ने गरीब जरूरतमंदों के लिए घटिया कंबल खरीद कर आपूर्ति किए जाने पर हैरानी जताई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि संवेदकों पर सरकार और जिला प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. यही कारण है कि संवेदकों ने घटिया क्वालिटी का कंबल आपूर्ति की है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहरी में कंबलों के वितरण में भी देरी हो रही है. उन्होंने कंबलों की गुणवत्ता की जांच कर कंबलों का वितरण कराने की मांग जिला प्रशासन से की है.

shubham sanwad

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button