राज्य
रमेश उरांव बने अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य
यूपी के गोरखपुर में आयोजित 70 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में हुई घोषणा
Latehar: लातेहार के रमेश उरांव को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है. यूपी के गोरखपुर में 22, 23 एवं 24 नवंबर को आयोजित अभाविप के 70 वें राष्ट्रीय सम्मेलन में श्री उरांव के नाम की घोषणा की गयी. शुभम संवाद को रमेश उरांव ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 70 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे देश के अलावा नेपाल से भी प्रतिनिधि आये थे. तीन दिनों तक गोरखपुर में पूरे देश की दिशा और दशा पर चर्चा की गयी. इसके अलावा 2047 का विकसित भारत एवं भारत को विश्व गुरु बनाने, व्यक्ति निर्माण, पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, नागरिक कर्तव्य , स्वदेशी ,पर्यावरण व कुटुंब व्यवस्था से ले कर शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार, भारतीय संस्कृति के ज्ञान और विज्ञान शिक्षा विषय पर गहन चिंतन किया गया. इसके अलावा कई प्रस्ताव पारित किये गये.
Advertisement
Advertisement