LPS
alisha
लातेहार

मृतक के परिजनों ने सड़क जाम किया, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

लातेहार। सदर अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव ले जाने के लिए मोक्ष वाहन नहीं मिलने से आक्रोशित परिजनों ने समाहरणालय के समीप एनएच 39 सड़क को करीब डेढ़ घंटे जाम कर दिया है। जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो और थाना प्रभारी दुलार चौड़े मौके पहुंचे।

Advertisement

उन्होंने परिजनों से बात कर जाम हटाने की बात कहीं। लेकिन परिजनों द्वारा सिविल सर्जन पर कार्रवाई की मांग को लेकर खड़े रहे। प्रदर्शनियों ने जब उग्र प्रदर्शन करना शुरू किया तो पुलिस को प्रदर्शन रोकने के लिए न्यूनतम लाठी चार्ज करना पड़ा। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें वीरेंद्र कुमार व पंचम कुमार राम शामिल है। सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो ने कहा कि बिना परमिशन के धरना प्रदर्शन कर रहे थे। समझने के बाद भी इन लोगों द्वारा उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसके बाद इन लोग पर कार्रवाई की गई है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। सभी पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, मृतक के चचेरा भाई पंचम कुमार राम ने कहा कि मेरे भाई को महुआडांड बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई है। शव को एक पेड़ में लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस कारवाई नहीं की। उन्होंने आगे बताया कि सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव ले जाने के लिए मोक्ष वाहन की मांग की गई लेकिन सिविल सर्जन द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया।

Advertisement

इससे हम लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। भीम आर्मी के नेता वीरेंद्र राम ने कहा कि दलित, आदिवासी के शव को ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया। जब हम लोग अपने हक अधिकार के लिए सड़क जाम कर रहे हैं, तो पुलिस द्वारा दबाव बनाया जा रहा है।

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button