राज्य
धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में आती है सुख व समृद्धि: बैद्यनाथ राम

लातेहार। पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र मे सुख व समृद्धि आती है. धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में भाइचारा व सदभाव का वातावरण तैयार होता है. उन्होने आगे कहा कि लातेहार एक धर्मपरायण जगह है, यहां के लोग एक दूसरे पर्व व त्यौहारों को मिलजुल कर मनाते हैं. पूर्व मंत्री श्री राम शहर के रेलवे स्टेशन रोड के राजहार स्थित शिव परिवार सह पंचमुखी हनुमान मंदिर के नौ वें वार्षिक उत्सव पर आयोजित भंडारा में भाग ले रहे थे.
Advertisement
इससे पहले उन्होने नौ कन्याओं का पूजन एवं भोजन करा कर भंडारा का शुभारंभ किया. मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद उर्फ चामू प्रसाद नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, महेंद्र प्रसाद शौंडिक व डा भोला आदि मौजूद थे. इससे पहले पुजारी त्रिभुवन पांडेय के सानध्यि में हवन व पूर्णाहुति की गयी.
इस अवसर पर बतौर मुख्य यजमान कृष्णा पासवान व उनकी पत्नी रीना देवी मौजूद थे. भंडारा में लातेहार विधायक प्रकाश राम ने भी भाग लिया. उन्होने नौ वें वार्षिकोत्सव की समिति को शुभकानायें दी. भंडारा में लातेहार समेंत आसपस के क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और मंदिर में माथा टेक कर अपने परिवार के सुख शांति की कामना की.
Advertisement
भंडारा के साथ ही शिव परिवार सह पंचमुखी हनुमान मंदिर के नौ वें वार्षिक उत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हो गया. बता दें कि सात मार्च को कलश यात्रा के साथ नौ वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हुआ था. आठ मार्च को वेदी पूजन किया गया. इस अवसर पर नारायण प्रसाद, काशी साव, गोविंद प्रसाद, अमरेश प्रसाद गुप्ता, निर्मल कुमार महलका, कामेश्वर प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, मुरारी प्रसाद, विनित कुमार मधुकर, उपेंद्र प्रसाद, रामदेव प्रसाद, विशाल चंद्र साहू, सुरेंद्र प्रसाद, गजेंद्र प्रसाद, ओम प्रकाश प्रसाद, रंजीत कुमार, खुशी दयाल प्रसाद, चंद्रदेव प्रसाद, राहुल आरपीडी, रंजीत कुमार, चिंटू और चिंटू कुमार आदि मौजूद थे.
